Breaking News

मंदसौर रेप केस: घटना के विरोध में उज्जैन बंद, कई जगह निकाली गई रैली, सबकी एक ही मांग...आरोपियों को फांसी पर लटका दो

मंदसौर मेें मासूम के साथ हुए दुष्कृत्य के विरोध में शिव सेना के आह्वान पर मंगलवार को शहर बंद है। सुबह साढ़े 7 बजे बड़ी संख्या में लोग टावर चौराहे पर पहुंचे और सब शहर बंद करवाने के लिए निकले। लोगों और दुकानदानों ने भी इस बंद का समर्थन करते हुए अाराेपियों को जल्द फांसी देने की मांग की और बच्ची के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2INpif6

No comments