Breaking News

लीकेज रोकने के लिए एक साथ बदली जाएगी नर्मदा पाइप लाइन, 15 जुलाई से 65 दिन बंद रहेंगे नर्मदा लाइन के पहले, दूसरे चरण के पंप

शहर में जलूद से आने वाली नर्मदा पाइप लाइन में 40 एमएलडी तक होने वाले पानी के लीकेज को रोकने के लिए नगर निगम 15 जुलाई से 65 दिन तक शटडाउन लेगा। इस दौरान पहले और दूसरे चरण से सप्लाय नहीं हो सकेगा। इस कारण जुलाई से 20 सितंबर तक शहर को नर्मदा से 410 के बजाय 360 एमएलडी पानी ही मिलेगा। यशवंत सागर से 30 एमएलडी मिलना जारी रहेगा। अच्छी बारिश होने पर बिलावली तालाब से भी नौ एमएलडी पानी मिलने लगेगा। इस पूरे काम पर 65 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zzqp2y

No comments