पपनास नदी में मंगलवार रात मुगली गांव के पास बने रपटे में बोलेरो गाड़ी बह गई। इसमें बैठे पांच में से तीन लोग बह गए, इनमें दो बच्चे शामिल हैं। एनडीआरएफ की टीम 10 घंटे बाद भी गाड़ी के साथ बहे तीन लोगों का पता नहीं लगा पाई है। बुधवार सुबह से एक बार फिर कई जगह कई जगह सर्चिंग अभियान शुरू किया गया है।
No comments