Breaking News

172 साल पहले पुरी से कुलैथ आए थे प्रभु जगन्नाथ स्वामी, रथयात्रा 14 से

शहर से 14 किमी दूर स्थित कुलैथ में विराजमान प्रभु जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा और वार्षिक मेला 14 व 15 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा जनकपुरी स्थित मेला परिसर के लिए रवाना होगी और 1 दिन वहीं रुकेगी। अगले दिन रथ यात्रा शाम 7 बजे कुलैथ वापस लौटेगी। यह मंदिर 172 साल पहले कुलैथ में 1846 में बना था। आषाढ़ माह मेला के दौरान जब जगन्नाथ स्वामी की मूर्ति को पके चावल (भात)का भोग लगाया जाता है तो मिट्टी की हांडी चमत्कारी रूप से चार भागों में बंट जाती है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2KS6PTF

No comments