Breaking News

ऑनर किलिंग: बहन ने मर्जी से शादी की तो जीजा की चाकुओं से गोदकर हत्या, 5 लाख में सूरत में सौदा करने वाला था भाई

इंदौर.  शहर में गुरुवार को ऑनर किलिंग का मामला सामने आया। परिवार की मर्जी के बगैर शादी करने वाली बहन के भाई ने चाचा और चचेरे भाई के साथ जीजा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। बीच-बचाव करने आई बहन को भी लात-घूंसों से पीटा। पड़ोस में रहने वाला दोस्त बचाने आया तो उसे भी चाकू मार दिया। भाई शादी के नाम पर 5 लाख रुपए में बहन का सौदा करने वाला था। बहन ने प्रेमी के साथ शादी कर ली तो भाई ने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना भावना नगर में सुबह 9.30 बजे की है। मृतक तेजकरण उर्फ करण पिता गौरीशंकर भालसे है। आरोपी अरुण पिता किशोर भालसे, राहुल भालसे व शिवराम भालसे हैं।   सप्ताहभर पहले मारपीट की, तब पुलिस थाने ले आई थी:  भंवरकुआं टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक राहुल अरुण का चचेरा भाई है। शिवराम अरुण के चाचा हैं। तेजकरण के दोस्त मोनू की हालत गंभीर है। तेजकरण ने घटना के करीब पांच घंटे बाद इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर देर रात शिवराम को हिरासत में ले लिया, जबकि अरुण और राहुल फरार हैं। घायल मोनू ने पुलिस को बताया कि राहुल और अरुण तेजकरण...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Afy0E4

No comments