
समय : शाम 6 बजे से कहां : उस्ताद अमीर खां सभागार प्रवेश : सभी के लिए डिटेल : शासकीय संगीत महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा संगीत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें जयपुर घराने की ख्यात नृत्यांगना उमा डोगरा कथक की प्रस्तुति देंगी। वे अपनी वरिष्ठ शिष्याओं के साथ कथक करेंगी। इसके पहले भोपाल के गायक विकास सिरमोलिया अपने बैंड के साथ मेरे तो गिरधर गोपाल कार्यक्रम में मीरा के भजनों का फ्यूज़न प्रस्तुत करेंगे। संगीत कार्यक्रम तेरी याद साथ है समय : रात 7.15 बजे कहां : जाल सभागृह प्रवेश : सभी के लिए संपर्क : 0731 251 8148 डिटेल : मशवरा के इस कार्यक्रम में संजय लावरे, संजय रियाना, जितेंद्र ठाकुर, अनुभा खाडिलकर नूपुर कौशल आदि कलाकार गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसमें नए-पुराने गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। जयहिंद जय भारत प्रतियोगिता समय : दोपहर 12 बजे कहां : प्रेस क्लब प्रवेश : पास के जरिए संपर्क :0731 253 3888 डिटेल : जयहिंद जय भारत स्पर्धा के सेमी फाइनल में चुने गए प्रतिभागियों का फाइनल 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे से माई मंगेशकर सभागृह में होगा। लोकोपकार...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LTCqBV
No comments