Breaking News

कपिल राठौड़ हत्याकांड : विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में कहा बिना रंजिश हत्या कर शहर को कर्फ्यू में झोंका, आरोपियों को फांसी दी जाए

बहुचर्चित कपिल राठौड़ हत्याकांड के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश तरुण सिंह के न्यायालय में गुरुवार को अंतिम बहस शुरू हुई। इसमें अभियोजन ने मुख्य चार आरोपियों को फांसी और बाकी चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा देने की गुहार लगाई है। विशेष लोक अभियोजक प्रकाशराव पंवार का तर्क था कि एक पार्षद पर हुए हमले की आड़ लेकर आरोपियों ने सांप्रदायिकता फैलाने के लिए बगैर रंजिश जघन्य हत्याकांड किया। इससे शहर में भय का माहौल बना। नतीजतन शहरवासियों को एक महीने तक कर्फ्यू का सामना करना पड़ा। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्कालीन एसपी डॉ. आशीष ने एक लाख रुपए ईनाम की मौखिक घोषणा की थी। प्रकरण के 9 आरोपियों में से पांच जेल में हैं जबकि तीन को जमानत मिल चुकी है और एक फरार है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2IXVoF3

No comments