Breaking News

मानूसन के फिर सक्रिय होने के दिख रहे आसार, काले बादलों की आवाजाही शुरू, तेज हवाओं ने दी उमस से राहत

गुरुवार को दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। शुक्रवार सुबह से ही काले बादलों की आवाजाही जारी है। काले बादल और तेज ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बादलों के जमे होने से तापमान जरूर सामान्य हुआ है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई केे बाद फिर से मानसून के सक्रिय होने की बात कही है। ऐसे में उम्मीद है कि इंदौर में भी बादल मेहरबान हो सकते हैं। गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य 2 डिग्री कम होकर 29.6 रिकॉर्ड हुआ। वहीं बुधवार रात को न्यूनतम तापमान 22.5 होकर सामान्य रहा। अब तक 169 मिमी बारिश हो चुकी है। वैसे इस समय तक औसत 158 मिमी पानी गिरना चाहिए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2zlBB34

No comments