Breaking News

​सीआईडी अफसर बनकर बुजुर्ग के गले से सोने की चेन और अंगूठी निकलवाकर फरार हो गया बदमाश

सीआईडी अफसर बनकर आए बदमाश ने बुजुर्ग से कहा तुम गांजा तो नहीं बेचते, तुम्हारे गले में सोने की चेन व हाथ में अंगूठी है। कोई छीन सकता है, इसे निकालकर झोले में रख लो। बुजुर्ग ने कीमती जेवर झोले में रखे, बदमाश बोला दिखाओ तो बुजुर्ग ने दिखा दिए और झोला रख लिया। इसके बाद बदमाश वहां से चला गया। बुजुर्ग ने झोले में हाथ डाला तो चेन व अंगूठी नहीं थे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2mmNM6b

No comments