
सामूहिक ज्यादती की शिकार बच्ची को एक आंख से दिखाई नहीं देने का खुलासा होने पर इंदौर के एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को बॉम्बे हॉस्पिटल के स्पेशलिस्टों से जांच कराने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोमवार को अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार बच्ची का चैकअप एमवाय अस्पताल के ही डॉक्टरों ने किया। प्रबंधन का दावा है कि बच्ची ठीक है। हालांकि पीड़िता के पिता इस दावे और इलाज से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि बच्ची को अभी भी काफी तकलीफ है। उसे अब भी दिखाई नहीं दे रहा। बावजूद अस्पताल प्रशासन उसे डिस्चार्ज करने की योजना बना रहा है। इधर, सोमवार को नगर में बच्ची को न्याय दिलाने व आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर टेलर एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NHLOdc
No comments