शिवपुरी में पीजी हॉस्टल के छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक पर लगाए धर्म परिवर्तन कराने के आरोप
पीजी कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्रों ने शनिवार को इस संबंध में कलेक्टर शिल्पा गुप्ता और कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत की है। शिकायत में अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद छात्र शाम के समय फिजीकल चौकी में शिकायत करने पहुंचे लेकिन वहां पर प्रभारी नहीं मिले तो वे वापस लौट आए। उधर, छात्रावास के अधीक्षक नवल किशोर जाटव ने बताया कि छात्रों के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। नाराज छात्र शनिवार को एकत्रित होकर छात्रावास से सीधे श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंचे और कॉलेज प्राचार्य कुर्रेशी से शिकायत करते हुए कहा कि यहां के छात्रावास अधीक्षक नवल किशोर जाटव के कारण वह मानसिक रुप से परेशान हो चुके हैं। अधीक्षक की वजह से वह लोग तनाव में रहते हैं और पढ़ाई करने में मन नहीं लगता। छात्रों ने बताया कि अधीक्षक ने उनसे कुछ दिन पहले कहा कि तुम अपना धर्म परिवर्तन करो और जब भी मिलाे तो जय भीम बोला करो। प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि आप लोगों ने छात्रावास अधीक्षक पर जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराएंगे। यदि वे दोषी होंगे तो इसकी कार्रवाई की जाएगी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2u1ObiN
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2u1ObiN
No comments