Breaking News

केन्द्रीय मंत्री बोले- शहर की हर धड़कन से जुड़ेगा स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर

सागर जिले के बामौरा में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के 213 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का ई-लोकार्पण किया। उन्होंने वहां से शहर के व्यापारी और हितग्राही से ऑनलाइन रहकर रूबरू बात की। इससे पूर्व ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में स्थित फैसिलिटेशन सेंटर में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर मोतीमहल में बन रहा है। यह सेंटर भविष्य की धड़कन बनेगा। यह सेंटर शहरवासियों को सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ देगा। यहां से प्राकृतिक आपदा से अलर्ट करने वाला तथा पुलिस सिस्टम सहित अन्य सेवाएं जुड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि चंबल नदी से ग्वालियर तक पानी लाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार तक पहुंच गया है। वहां से बहुत जल्द ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाएगी। फिर तेजी से काम किया जा सकेगा। मंत्री ने कार्यक्रम में गौशाला के संत ऋषि महाराज को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MV8WDS

No comments