Breaking News

बच्ची से सामूहिक ज्यादती का मामला : पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी चालान

मंदसौर में सात साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस मंगलवार को कोर्ट में चालान पेश करेगी। पुलिस सागर से फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी। 15 अफसरों की टीम ने करीब 100 पेज का चालान तैयार किया है। केस से जुड़ी कोई भी कड़ी छूट नहीं जाए, इसलिए एसपी मनोज कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख सीएमपी राकेश मोहन शुक्ला ने टीम ने साथ हर पहलू की बारीकी से जांचकर रिपोर्ट तैयार की है। उधर, एमवाय प्रशासन ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि बच्ची की हालत अब ठीक है। उसे डिस्चार्ज करने पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2m5tm1m

No comments