Breaking News

कुत्तों को खुले में करा रहे थे शौच, फारेस्ट अफसर और बिजली इंजीनियर पर लगा जुर्माना

राजधानी के पॉश इलाके में में रहने वाले दो सरकारी अधिकारियों को अपने कुत्तों को खुले में शौच कराना महंगा पड़ गया। नगर निगम के एएचओ ( सहायक स्वास्थय अधिकारी) दोनों अफसरों पर 500 और 250 रुपए का जर्माना लगाया है। दोनों अफसरों ने एएचओ को देख लेने पद से हटवाने की धमकी भी दी है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2m5tcqM

No comments