
भोपाल. शहर में मानसून शुरू हो गया है और शहर के फूड लवर्स को खास तरह के मानसून फूड का टेस्ट दिलाने के उद्देश्य से मानसून फूड फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह फूड फेस्ट एमपी टूरिजम की बोट क्लब स्थित विंड एंड वेव्स में 7 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। 15 जुलाई तक चलने वाले इस फेस्ट में पूरा मेन्यू मानसून थीम पर तैयार किया गया है। इसमें जायकेदार वेज नॉनवेज की डिशेस तैयार की गई है। यह होगा खास मेन्यू : फूड फेस्ट में आलू मटर समोसा, रगड़ा आलू, मकई टिक्की, हींग कचौड़ी, मकई के मुंगोड़े, बटाटा बड़ा, सहित अनेक तरह की खास चाय जैसे मलाई चाय, मसाला चाय, नमक चाय, कटिंग चाय, नींबू चाय, चॉकलेट टी आदि परोसी जाएगी। एमपी टूरिज्म के रीजनल मैनेजर सैय्यद आरिफ नकवी ने बताया कि विंड एंड वेव्स को खुशनुमा मानसून फेस्ट के अकोर्डिंग बादलों, एवं कलरफुल अब्रेला से डेकोरेट किया गया है, ताकि फूड लवर्स मानसून को बेहतर ढंग से एंजॉय कर सके। फूड फेस्ट का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। कार्यक्रम - मानसून फूड फेस्ट कहां - विंड एंड वेव्स रेस्तरां कब - सुबह 11 बजे से प्रवेश -...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2MYc2Hd
No comments