
भोपाल. इंफ्रा हाइवेल्यू फ्रूट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक अनाज व्यापारी से करीब एक करोड़ की तुअर दाल ले ली। दावा था कि दाल की पैकिंग करवाकर विदेश भेजेंगे। इसके एवज में व्यापारी को 23 लाख रुपए भी दिए, लेकिन बकाया रकम देने में टालमटोल करने लगे। परेशान हो चुके व्यापारी की शिकायत पर एमपी नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गड़बड़ी अमरावद कलां, बाड़ी निवासी 38 वर्षीय अखिलेश ठाकुर के साथ हुई। अखिलेश बरेली मंडी में अनाज के थोक व्यापारी हैं। उन्होंने बताया कि बीती 11 मार्च को उनके एक परिचित के जरिए अलीम शेख और जुनेद खान मिलने आए थे। दोनों ने गोल्डन सिटी, मिसरोद में रहने वाले जुगनजीत सिंह बरार को अपना बॉस बताया। कहा कि बरार अनाज का बड़ा काम शुरू कर रहे हैं। उन्हें ज्यादा मात्रा में तुअर दाल चाहिए। आपकी दी हुई दाल पैक कर विदेश भेजी जाएगी। इतना सुनते ही अखिलेश ने हामी भर दी। 15 मार्च से 31 मार्च के बीच उन्होंने दस ट्रक माल भेज दिया। इसकी कीमत करीब 95 लाख रुपए थी। इसके एवज में आरोपियों ने महज...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NO4hDX
No comments