
भोपाल. स्टायपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर गए प्रदेश के पांचों मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों में से 19 के पंजीयन मध्य प्रदेश मेडिकल काउंसिल से 2 अगस्त तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं। वहीं, चेतावनी के बाद भी काम पर लौटने के कारण जीएमसी में शुक्रवार को 329 जूनियर डॉक्टरों पर एफआई दर्ज कराई जाएगी, कॉलेज व हॉस्टल से निष्कासन व हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई जाएगी। कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्रों को गुरुवार देर रात तक काम पर लौटने का नोटिस दिया था। साथ ही हॉस्टल से बेदखल और एडमिशन रद्द करने की कार्रवाई भी की जाएगी। गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एमसी सोनगरा ने बताया कि मप्र हाईकोर्ट द्वारा हड़ताल अवैध करार देने और जल्द काम पर लौटने के निर्देश के बावजूद जूडा ने हड़ताल खत्म नहीं की है। हाईकोर्ट से मिले निर्देश के बाद शासन के आदेश के बाद 329 जूनियर डॉक्टर्स को शुक्रवार को सुबह 9 बजे तक समय पर काम पर लौटने के लिए दिया गया था, लेकिन उनकी हड़ताल जारी है। ऐसे में हम नियमानुसार आगे की कार्रवाई करेंगे। शुक्रवार को सुबह जूडा के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिलने...
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NOsdXI
No comments