Breaking News

थ्री इडियट के फुनसुख वांगड़ू जैसा कारनामाः छात्रों ने ऐसा रोबोट बनाया, जो लीकेज सुधारेगा और बताएगा कि पाइप में क्या गड़बड़ है, प्लास्टिक फ्यूल से बाइक भी चलेगी

सागर (एमपी)। थ्री इडियट्स फिल्म का कैरेक्टर फुनसुख वांगड़ू सुर्खियों से दूर रहकर एक से एक नए और अनोखे प्रयोग करता रहता था। ऐसे ही एक नहीं, बल्कि 9 फुनसुख वांगड़ू सागर में हैं। सागर के कुछ छात्रों ने पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे अविष्कार किए हैं, जो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में खासे मददगार साबित हो सकते हैं। एडिना कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं ने ऐसा रोबोट बनाया है, जो आपके घर में पानी का लीकेज तक सुधार देगा। साथ ही ये भी देख लेगा कि पाइप में लीकेज कहां पर है, इसमें कुछ फंसा तो नहीं है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2NVPuI6

No comments