Breaking News

7 साल की मासूम ने कहा- मम्मी मुझे और 2 साल की गुड़िया को चोटी पकड़कर लातों से मारती हैं...जांच में पता चला- मां के पास बिल्कुल सेफ नहीं है बेटियां...

मासूम बच्चियों की निर्ममता से पिटाई करने वाली मां के खिलाफ जेएमएफसी रानो पाल ने घरेलू हिंसा का प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है। कई दिनों से मां की प्रताड़ना झेल रही डेढ़ साल की गुड़िया व सात साल की रानी ने पिता के माध्यम से कोर्ट में आवेदन पेश किया है । इसी पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उक्त आदेश दिया। सुनवाई के दौरान मासूम रानी ने कोर्ट में कहा- मम्मी मुझे चोटी पकड़कर घसीटती हैं और लातों से मारती हैं। इस सवाल पर कि मां क्यों मारती हैं? उसने कहा- पता नहीं ? उसने कहा- मां छोटी बहन को भी पटक-पटक कर मारती है। बच्चियों के पिता शहर के एक शिक्षण संस्थान में कार्यरत हैं। इस मामले में पैरवी कर रहे एडवोकेट राजेंद्र शिवहरे ने बताया कि जब बच्चियों की ओर से शिकायती आवेदन पेश किया तो मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने बाल कल्याण समिति को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा। समिति ने पड़ोसियों आैर घर के सदस्यों के साथ ही बच्ची से बात करने के बाद रिपोर्ट तैयार कर कोर्ट में पेश की। रिपोर्ट में ये माना कि दोनों बच्चियों का मां के साथ रहना असुरक्षित है। इसी के आधार पर कोर्ट ने मां के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2uQv4IZ

No comments